अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का थीम सॉन्ग ‘जीतो बाज़ी खेल के’ अधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. यह गीत पाकिस्तान के प्रसिद्द गायक अतिफ असलम द्वारा गाया गया है. इसे आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए जारी किया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जायेगा.
‘जीतो बाज़ी खेल के’ – Official Anthem of ICC Champions Trophy 2025
गायक का नाम: अतिफ असलम
संगीत निर्माता: अब्दुल्ला सिद्दीकी
गीतकार: अदनान धूल और असफंदयार असद
